संपत्ति कर, फायर टैक्स लेने वाली सरकार सुविधा देने में फिसड्डी: कांग्रेस
राजधानी के प्रमुख बाजार में लगातार हो रहे अग्निकांड से पूरा शहर थर्रा गया है....
रायपुर। राजधानी के प्रमुख बाजार में लगातार हो रहे अग्निकांड से पूरा शहर थर्रा गया है अभी कुछ दिन पहले हुए भीषण अग्निकांड में जान माल की हानि के बाद भी प्रशासन सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने गोल बाजार में हुए अग्निकांड के लिए राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि संपत्ति कर में बेतहाशा वृद्धि कर सुविधाएं विकसित करने की डींगे हांकने वाली सरकार की पोल भीषण अग्निकांड से खुल गई राजधानी की आबादी के अनुरूप फायर फाइटिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं होना राज्य सरकार की विफलता को प्रदर्शित करती है उन्होंने कहा कि शहर के भीतर संचालित होने वाले बजारों को सुविधाजनक बनाने शहर के बाहर भेजने की बात करने वाले सरकार पूर्व में शिफ्ट किए हुए बजारों को अभी तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में अक्षम साबित हुई है
गुढ़ियारी बाजार को डूमरतराई शिफ्ट करने के समय लोक लुभावने सपने दिखाने वाले डॉक्टर रमन सिंह अभी तक गुढ़ियारी से शिफ्ट हुए व्यापारियों को उनके जरुरतों के हिसाब से आवश्यकता के अनुरूप सुरक्षा सुविधा नहीं दे पाए हैं ।विकास उपाध्याय ने गर्मी के शुरुआती दिनों में हो रहे अग्निकांडों को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होंने राज्य सरकार से राजधानी के अनुरूप फायर फाइटिंग सिस्टम तत्काल डेवलप करने की मांग की।


