दिल्ली में दिन-दहाड़े गोलियों से भून डाला प्रॉपर्टी डीलर
राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने आज दिन-दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने आज दिन-दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
मरने वाले का नाम नरेंद्र गहलौत (48) है। पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश बता रही है। घटना शाम लगभग साढ़े चार बजे ओल्ड पालम विहार रोड, निकट द्वारका रिका मोड़ पर हुई। हत्या की वारदात को अंजाम नरेंद्र गहलौत के दफ्तर के ठीक सामने दिया गया।
घटना के वक्त गहलौत कार में बैठा हुआ था। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो के मुताबिक, "घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
हमलावरों की संख्या दो थी। वे मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे। हमलावरों में से एक ने गोलियां चलाईं। दूसरा मोटर साइकिल पर ही रहा। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था।
नरेंद्र गहलौत के ऊपर भी हत्या की कोशिश का मामला चल रहा था। नरेंद्र गहलौत ने कुछ साल पहले दिल्ली नगर निगम का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह हार गया।"


