कार में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, सनसनी
मसूरी थाना क्षेत्र के चित्तोड़ा के जंगल मे उस समय हड़कम्प मच गया जब कुछ किसान अपने खेतों पर जा रहे थे कि उन्हें एक काले रंग की वेगन आर गाड़ी में शव पड़ा देखा

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के चित्तोड़ा के जंगल मे उस समय हड़कम्प मच गया जब कुछ किसान अपने खेतों पर जा रहे थे कि उन्हें एक काले रंग की वेगन आर गाड़ी में शव पड़ा देखा। शव पड़े होने की सूचना किसानों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर धौलाना विधायक असलम चौधरी, डासना चेयरमैन पति हाजी आरिफ सहित सैकड़ों ग्रामीणों एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया।
नाहल गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर हाजी फारूक की पहचान की। मृतक के भाई हारून ने बताया कि हाजी फारूक को बुधवार की शाम किसी ने फोन किया था। फोन सुनने के बाद घर से चले गए और गुरुवार को यह दुखद भरी खबर मिली। फारूख का प्रॉपर्टी का काम था।
मृतक के परिजनों ने लोकदल नेता व पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी पर आरोप लगाया है कि मृतक के लाखों रुपए लोकदल नेता पर थे और कुछ समय पूर्व दोनों में पैसे को लेकर विवाद हुआ था। संभवत: हत्या उन्होंने ही की है या कराई है। वही पुलिस ने बताया कि कन्ट्रोल रुम की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव की पहचान हाजी फारूक निवासी नाहल के रुप मे हुई है।
शव मृतक की ही वेगन आर गाड़ी में पड़ा था। उनकी चप्पल व चश्मा गाड़ी से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा क्योकि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


