खनन व भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर होगी संपत्ति कुर्क : बीएन सिंह
जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी लव कुमार ने सोमवार को जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप में रणनीति तैयार की
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी लव कुमार ने सोमवार को जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप में रणनीति तैयार की।
सूरजपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में में दोनों अधिकारियों ने एक साथ बैठक कर मासिक अपराध समीक्षा। एसपी देहात, सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले में अपराध पर रोक लगाने पर चर्चा हुई। आगामी त्याौहार पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी बीएन सिंह ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी थानों में चेन झपटमारी,मोबाइल लूट के मामलों पर पुलिस सख्ती से काम करें।
जिले में अवैध रूप से चला रहे शराब तस्करों, रेत खनन का काम कर रहे माफियाओं और भूमाफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। त्यौहार धनतेरस, दीपावली के मौके पर पुलिस पहरा बढ़ाए और त्यौहार के समय पर माहौल को खराब करने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से पुलिस निपटे। एसएसपी लव कुमार ने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में चेन स्नेचिंग, मोबाइल लूट जैसी घटनाओं को रोकने पर कदम उठाए।
थानों और कोतवाली में आए पीड़ितों की समस्याओं को पुलिस सुने और उनकी समस्याओं को दर्ज कर कार्रवाई करें। यातायात पर एसएसपी लव कुमार ने निर्देश दिया कि त्यौहार पर सड़कों पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


