नववर्ष पर 18 दरोगाओं की हुई पदोन्नति
बुलंदशहर शासन द्वारा एक रैंक की बढ़ाकर दरोगा से बनाया निरीक्षक इसी क्रम में उपनिरीक्षक पटनीश कुमार को भी मिला प्रमोशन, पटनीश कुमार फिलहाल बुलंदशहर में स्वाट सैल प्रभारी के पद पर है तैनात

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर शासन द्वारा एक रैंक की बढ़ाकर दरोगा से बनाया निरीक्षक इसी क्रम में उपनिरीक्षक पटनीश कुमार को भी मिला प्रमोशन, पटनीश कुमार फिलहाल बुलंदशहर में स्वाट सैल प्रभारी के पद पर है तैनात।
पटनी कुमार पुत्र श्री किशन लाल ग्राम नसूपुर संजेती थाना जसराना जिला फिरोजाबाद के मूल निवासी हैं। पिताजी पेशे से किसान थे, दो भाई दो बहनें व परिवार में पत्नि एक बेटा और एक बेटी है।
सन् 1997 में बीकाॅम करने के बाद पहली तैनाती पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर जिला अंबेडकर नगर में हुई थी जिसके बाद जनपद अलीगढ़ आगरा में सेवा देने के साथ वर्ष 2008 में मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस की परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत हुए, वर्ष 2007 से 2012 तक जीआरपी में झांसी एंव आगरा अनुभाग में सेवा दी।
सन् 2012/2013 में उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए, कानपुर नगर एवं गौतम बुध नगर में तैनाती के उपरांत वर्ष 2021 में जनपद बुलंदशहर में स्थानांतरण हुआ, थाना सिकंदराबाद में वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं Spra बुलंदशहर के यहां सर्विलांस प्रभारी के रूप में सेवाएं दी वर्तमान में बुलंदशहर प्रभारी स्वाट सैल के पद पर तैनात हैं।


