Top
Begin typing your search above and press return to search.

निगम चुनाव का प्रचार अभियान तेज

 कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मंगलवार को कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया

निगम चुनाव का प्रचार अभियान तेज
X

गाजियाबाद। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मंगलवार को कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के महापौर ने पिछले 20 साल में विकास को दरकिनार रखकर नगर निगम के खजाने को सिर्फ लूटने का काम किया है।

इसी नगर निगम में घोटालों का अंबार लगा रहा है और भाजपा के महापौर योजनाबद्ध तरीके से पैसे की बन्दरबांट करते रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी सिराजुद्दीन वार्ड 35 में बीना सेंगर, वार्ड 54 में ममता त्यागी, वार्ड 18 में शशि बाला, वार्ड 53 में अनिल चौधरी, वार्ड 12 में सत्यप्रकाश, वार्ड 82 शहीदनगर में पार्षद प्रत्याशी चौधरी हसीन, वार्ड 76 वैशाली में अरविंद गौतम, वार्ड 72 वैशाली सैक्टर-8 संदीप त्यागी और वार्ड 21 भोवापूर में महकार सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के मेयर अपने पूरे कार्यकाल में कभी डस्टबिन घोटाले को लेकर चर्चा में रहे तो कभी घोटाले को लेकर तो कभी डिस्पेंसरी घोटाले में शामिल रहे हैं।

अपने चहेते पार्षदों को सड़क निर्माण के ठेके दिलाने के अलावा भाजपा के महापौर ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बनाने पर लाखों रुपये लूटा दिए गए। जबकि सड़कों के किनारे कूड़ा करकट डालकर शहर को नर्क में तब्दील किया जाता रहा डॉली शर्मा ने कहा कि शहर के विकास का मुद्दा छोड़कर भाजपा के प्रत्याशी और भाजपा के नेता जनता को धर्म और जाति में बांटने की कोशिश में लगे हैं लेकिन इस बार शहर की जनता ने बता दिया है कि वह मंदिर मस्जिद और जात पात की बातों में ना आकर भाजपा को सबक सिखाएगी।

जनसंपर्क में पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल , पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह, वीरसिंह चौधरी, लोकेश चौधरी, विजेंद्र यादव,सुरेद्र शर्मा, मामचंद त्यागी, ओम प्रकाश शर्मा, संजीव शर्मा, हाजी लियाकत अली, वीके अग्निहोत्री, महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, बबली नागर, विजय चौधरी, आशीष सैनी त्रिलोक सिंह, प्रेम प्रकाश चीनी और पार्टी की महिला महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा समेत आदि नेता शामिल रहे।

महिला उम्मीदवार ने घर-घर जाकर मांगे वोट

नगर निगम के वार्ड-39 का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस वार्ड में तीन मुख्य उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है। मिहिर सेना से अर्चना गौतम,भाजपा से हिमांशु लव और बसपा शेखर त्यागी इस वार्ड से चुना मैदान में है। शेखर त्यागी निर्वतमान पार्षद हैं। इस वार्ड में मिहिर सेना से चुनाव लड रहीं महिला उम्मीदवार अर्चना हरित घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर वोट मांग रहीं है।

इसी कड़ी में मिहिर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र नागर ने फीता काटकर प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया है। वार्ड के सभी लागों से प्रत्याशी अर्चना गौतम ने भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि दलित व पिछड़े वर्ग की महिलाओं को राजनीति में मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है।

उनका दावा है कि वे जीती तो वार्ड का विकास अच्छी तरह से करेंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विजय सिंह त्यागी , अनिल चौधरी , सुनील नागर ,वेदपाल नागर, प्रभजोत सिंह, मनीष नागर आदि मौजूद रहे।

बसपा ने रोड शो निकाला

बहुजन समाज पार्टी की मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी ने अपने चुनावी प्रचार को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पसौंड़ा गांव में रोड शो किया और घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। इस मौके पर मुन्नी चौधरी को भारी जनसमर्थन मिला और लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।

नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड-63 स्थित पसौंड़ा गांव में बसपा मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी मंगलवार को पार्षद प्रत्याशी परवीन पत्नी इरशाद मलिक की नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंची। जिसके बाद विशाल जनसमूह वहां इकट्ठा हो गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बसपा मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी ने कहा कि पिछले 20 सालों में नगर निगम के अंदर एक दल की सरकार रही, लेकिन आज तक जुमलेबाजी करने वाली पार्टी गंदगी का कोई समाधान नहीं निकाल पाई है।

शहर में जगह- जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं और स्वच्छता अभियान के नाम पर केवल नेशनल हाईवे को साफ किया जा रहा है, जबकि गली-मोहल्लों के अंदर आज भी गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं। इसके अलावा बसपा मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी ने पार्षद प्रत्याशी संदीप तोमर के साथ शिब्बनपुरा में डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर उनके साथ अरूण चौधरी भुल्लन समेत सैंकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। मुन्नी चौधरी ने वार्ड 51 से बसपा के पार्षद प्रत्याशी राहुल नागर के कार्यालय का उद्घाटन किया और एक बैठक को संबोधित किया।

उधर, नवयुग मार्केट स्थित बसपा मेयर प्रत्याशी के मुख्य चुनावी कार्यालय पर जाट समाज की बैठक हुई, जिसमें जाट बिरादरी के नेताओं ने बसपा नेता सत्यपाल चौधरी और मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

इस रोड शो में मुख्य रूप से नफीस मलिक, कय्यूम कुरैशी, हाजी असलम कुरैशी, यूसुफ अल्वी, पप्पू कुरैशी, भूरा मलिक, युसूफ मलिक, खलील मलिक, नूर मोहम्मद, इदरीसी, प्रशांत चौधरी, अनुराग चौधरी, सुमित चौधरी, ध्रुव चौधरी, मोनू पाल, रश्मि चौधरी, सीमा चौधरी, सत्तन चौधरी, शिवानी, अंकिता, सुरेश चौधरी, सिंगारी देवी, रितु चौधरी, रविंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it