Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिमाचल में ई-वाहनों को दिया जा रहा प्रोत्साहन : अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य लिया है

हिमाचल में ई-वाहनों को दिया जा रहा प्रोत्साहन : अग्निहोत्री
X

शिमला। हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य लिया है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य को ‘मॉडल स्टेट फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स’ के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत निजि एवं सरकारी क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रथम चरण में छः राष्ट्रीय तथा राज्य उच्च मार्गों को ई-वाहनों के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में ग्रीन कॉरिडोर के अन्तर्गत पड़ने वाले तीन राजमार्गों पर प्रथम चरण में 19 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएँगे, जिसके लिये स्थान का चयन कर लिया गया है। यह चार्जिंग स्टेशन परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अम्ब-मुबारकपुर-संसापुर टैरेस - नूरपुर, शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-काँगड़ा-नूरपुर-बनीखेत-चम्बा और मंडी-जोगिन्दरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-काँगड़ा-पठानकोट राजमार्ग पर ग्रीण कॉरिडोर में स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में जल जीवन मिशन के तहत 1067 करोड़ की लागत से 227 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में भी जल शक्ति विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 38 करोड़ की परियोजनाएं आने वाले एक महिने में पूर्ण कर दिए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की 1,500 डीजल बसों को चरणबद्ध ढंग से ई-बसों से बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बजट में एक हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए लगभग 55 रूट चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पूरे जिले में इलेक्ट्रिक बसों और उनके रूटों को बढ़ाया जाएगा।

श्री अग्निहोत्री ने बताया कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नगर निगम के माध्यम से 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी द्वारा धर्मशाला बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पालमपुर, कांगड़ा, देहरा और संसारपुर टेरेस बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित है।

उपमुख्यमंत्री ने आज अपनी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह संग शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर में माथा टेका। उन्होंने माता के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की।

उन्होंने इस मौके पर प्रशासन को निर्देश दिये कि मंदिर के फर्श पर हर दो घंटे में जल छिड़काव किया जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी होने की वजह से मंदिर के फर्श बहुत गरम हैं, जिससे श्रद्धालुओं को नंगे पैर चलने में कठिनाई होती है। उन्होंने डीसी काँगड़ा को कहा कि जल छिड़काव के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के चलने के लिये मैट बिछाने की व्यवस्था भी की जाये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it