Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑटो एक्सपो में ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा

ऑटोएक्सपो-2018 का आयोजन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में किया गया है जो 9 से 14 फरवरी तक चलेगा

ऑटो एक्सपो में ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा
X

ग्रेटर नोएडा। ऑटोएक्सपो-2018 का आयोजन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में किया गया है जो 9 से 14 फरवरी तक चलेगा। शो का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) संयुक्त रूप से कर रहा है।

इसी के साथ ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो का आयोजन 8 से 11 फरवरी के बीच प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस संस्करण में 28 दोपहिया, 14 चार पहिया, 9 वाणिज्यिक वाहन निर्माता हिस्सा लेंगे और 100 वाहन पेश किए जाएंगे।

इस संस्करण की खास बात यह है कि संपूर्ण मोबिलिटी इकोसिस्टम के संपूर्ण पैकेज का प्रदर्शन होगा। पर्यावरण को लेकर बढ़ रही चिंताओं, प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नई हरित प्रौद्योगिकी और उत्पाद पेश करगी, जिससे ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा। अरुण मल्होत्रा, चेयरमैन, सियाम ट्रेड फेयर ग्रुप ने प्रेस वार्ता में कहा कि ऑटो एक्सपो-द मोटर शो एक शानदार प्रदर्शनी होगी जिसने बीते वर्षों के दौरान अपने लिए एक ब्रांड इमेज बना ली है।

देबाशीष मजूमदार, डायरेक्टर, ट्रेड फेयर ग्रुप, सायम ने कहा कि हमें बहुत उम्मीद है कि यह संस्करण एक बार फिर शो-स्टापरसाबित होगा जो ऑटो शो के वैश्विक परिदृष्य में अपने लिए एक नया मानक तैयार करेगा। ऑटो एक्सपो का उद्घाटन 8 फरवरी को अनंत गंगाराम गीते, मंत्री भारीउद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और सुरेश प्रभु, मंत्री मनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री करेंगे। एक्सपो 9 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा, जिसमें बिजनेस हावर्स 10 बजे से होंगे, जबकि आम लोग 1 बजे से 6 बजे के बीच पहुंचेंगे।

10 और 11 फरवरी को वीकेंड होने की वजह से मोटर शो आम लोगों के लिए 10 बजे से शाम 7 बजे तक और 12 एवं 13 फरवरी को 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें बिजनेस आवर्स के बाद 1 बजे से 6 बजे तक आम लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। इस बार भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी एक दिन और बढ़ा दिया गया है।

ऑटो एक्सपो के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा तैयार की गई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक का प्रबंधन करने और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए सीआईएसएफ लगेगी। दर्शक और सामान के जांच के लिए स्कैनर्स लगाने और सातों दिन 24 घंटे सर्विलांस सुरक्षा का सर्वोच्च स्तर रहेगा। बिजनेस आगंतुकों और जिन्हें जरूरत हो उनके लिए लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

ऑटो एक्सपो पहुंचने वालों के लिए चलेंगी शटल बसें

ऑटो एक्सपो स्थल के पास करीब 8 हजार वाहनों के लिए सुरक्षित एवं गार्डेड पार्किंग होगी। ऑटो एक्सपो स्थल पर पहुंचने के लिए बोटेनिकल गार्डन और ओखला बर्ड सेन्चुरी, मेट्रो स्टेशनों से नि:शुल्क शटल सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी, इसके अलावा प्रगति मैदान से ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट तक की नि:शुल्क शटल सेवा होगी जो दो ऑटो एक्सपो को जोड़ेगी।

दर्शक विशेष गेमिंग जोन का उठा सकेंगे लुत्फ

ऑटो एक्सपो देखने पहुंचने वालों के लिए विशेष जोन बनाए जा रहे हैं, जिसमें मोटरस्पोर्ट्स-1947 से स्पोर्ट का इतिहास एक टाइमलाइन के रूप में मोटरसाइकिल संस्थाओं द्वारा कुछ प्रमुख वाहनों को प्रदर्शित किया जाएगा।

ऑटो गेमिंग एरिना- इसका लक्ष्य ऑटो एक्सपो में पहले ऑल इंडिया ऑटो गेमिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर इसे जीवंत बनाना है। साथ ही रु यूचर डिकोडेड (वीआर जोन), भारतीय ऑटोमोबिलिटी के 70 वर्ष, एक्जॉटिका, एप्लीकेशन व्हीकल्स शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it