'परियोजनाओं को तय समय में किया जाए पूरा'
प्राधिकरण द्वारा गत एक वर्ष में की गई उपलब्धियों, प्रगति परियोजनाओं, प्रस्तावित कार्यों जलापूर्ति एवं सीवर व्यवस्था, पथ प्रकाश, उद्यान एवं जनस्वास्थ्य, बिल्डर परियोजनाओं की स्थित एवं ऑडिट एवं ग्राम वि

नोएडा। प्राधिकरण द्वारा गत एक वर्ष में की गई उपलब्धियों, प्रगति परियोजनाओं, प्रस्तावित कार्यों जलापूर्ति एवं सीवर व्यवस्था, पथ प्रकाश, उद्यान एवं जनस्वास्थ्य, बिल्डर परियोजनाओं की स्थित एवं ऑडिट एवं ग्राम विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने की।
इस मौके पर प्राधिकरण चेयरमैन आलोक टंडन, एसीईओ राकेश कुमार सिंह, ओएसडी राजेश कुमार के साथ परियोजना अभियंता, मुख्व परियोजना अभियंता मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में चल रही सभी परियोजनाओं को निश्चित समय में पूरा किया जाए। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जाए। किसानों की आबादी का निस्तारण समय-सीमा के अंदर किए जाए।
यहा अनियोजित आबादी को भी नीति बनाकर विचार करने हेतु न्यूनतम सुविधा दी जाए। प्रधानमंत्री व भारत सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नोएडा में सफाई व्यवस्था को उच्च गुणवत्ता को बनाया जाए। ऑनलाइन व किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तय समय किया जाए। उद्योग मार्ग व जोनल मार्ग संख्या तीन को एक दिशा किया जाने का निर्णय लिया गया था।
जिसका ठीक से अनुपालन नहीं हो रहा है। लिहाजा इनका पुननिरीक्षण किया जाए। शहर में पीजी के नाम पर शहरवासियों का उत्पीड़न न किया जाए इसका ध्यान दिया जाए। शहर की सड़को का लेवल भवनो के लेवल से ऊंचा हो गया है। ऐसे में उचित योजना बनाकर काम किया जाए। ताकि मानसून के दौरान शहरवासियों को दिक्कत न हो। शाहदरा ड्रेन पुश्ते पर एलिवेटड रोड बनाकर इसको मेरठ हाइवे से जोड़ने के संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाए। सेक्टरों में श्रमिक कुंज की स्थिति बेहद खराब है। इनका अनुरक्षण किया जाए। शहर में बोटेनिकल गार्डन के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना तैयार की है। इसका शुभांरभ माह अप्रैल में किया जाएगा।


