शराबबंदी की मांग को लेकर आप पार्टी करेगी बड़ा आंदोलन
रायपुर ! प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आने ाले दिनों में आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। तैयारी के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

रायपुर ! प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आने ाले दिनों में आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। तैयारी के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। केबिनेट में लिए गए निर्णय का विरोध करते हुए नेताओंं ने कहा प्रदेश की महिलाएं शराब के खिलाफ अलग-अलग टूकड़ों में लड़ाई लड़ रही है। इस लड़ाई को एकजूट होकर लडऩे के लिए प्रयास किया जा रहा है। नई शराब नीति को लागू करने से रोकने आम आदमी पार्टी सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। वही दूसरी ओर शराब के दुष्परिणामों से जनता को जागरूक करने का काम कार्यकर्ता करेंगे। इसी सिलसिल में आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर व रावणभाटा में बैठक हुई। आम आदमी पार्टी ने मंत्री परिषद के निर्णय को खुल कर विरोध किया है।
अब प्रदेश की 710 देशी और विदेशी शराब की दुकानें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित होगी। पार्टी ने कहा पिछले 13 वर्ष में छत्तीसगढ़ को केवल राजस्व के नाम से शराब की बिक्री को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है वह प्रदेश के लिए कितना घातक सिद्ध हुआ है वह अब तो छत्तीसगढ़ के हर गांव में देखने को मिलता है छत्तीसगढ़ में हो रहे आए दिन शराब के विरोध में पूरी तरह से प्रदेश की महिलाएं अब खुलकर सामने आने लगी हैं। जिस तरह से रमन सिंह के मंत्रिमंडल के सारे मंत्री इस निर्णय से सहमत हो गए हैं उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है इसलिए वह इस निर्णय का विरोध भी नहीं कर रहे हैं लगातार प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विरोध हो रहे हैं उसके बावजूद इस सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सरकारी उपक्रम निगम के माध्यम से अब प्रदेश भर में शराब की दुकानों का संचालन करेंगे यह निर्णय यह साबित करता है कि किस तरह रमन सिंह छत्तीसगढ़ की जनता की हितों का ख्याल रखती है। आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल का कहना है रमन सिंह जान गए हैं की 2018 में उनकी सरकार नहीं बन रही है इसलिए तानाशाही रवैया अपना रही है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला प्रभारी दुर्गा झा जी ने भी सरकार के इस निर्णय का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा है महिलाएं अलग-अलग टुकड़ों में इस लड़ाई को लड़ रही है इस लड़ाई को एक साथ एकजुट होकर लडऩे के लिए अभी पिछले कई वर्षों से इस पर प्रयासरत है। एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बन चुकी है जल्द ही पूर्ण शराबबंदी के लिए आने वाले कुछ महीनों में एक बड़े आंदोलन का आगाज होगा । आंदोलन की तैयारी बैठक आज ट्रांसपोर्ट नगर, रावां भाठा, रायपुर ग्रामीण विधानसभा में सम्पन हुई। इस बैठक में कुंती निषाद, सेवती, नंदकुमारी अन्य महिला साथियों के अलावा संतोष दुबे ने शिरकत की।


