अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुए कार्यक्रम
भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड तथा आस्था इको क्लब के तत्वावधान में मनाया

खरोरा। भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड तथा आस्था इको क्लब के तत्वावधान में मनाया गया। इस अवसर पर हरीश देवांगन ने कहा कि मानव विकास तथा समाज के लिये उनके अधिकारों को जानने, मानव चेतना को जगाने के लिये यह दिवस का आयोजन किया जाता है।
शाहिना परवीन ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया से अशिक्षा समाप्त करने का संकल्प लेकर यह दिवस मनाया जाता है।छात्र अनिमेष दिवान,हर्षा वर्मा,कृष्णा, पूजा साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।आज सभी स्वयं सेवी छात्र छात्राओं के साथ खरोरा के वार्ड क्रमांक 1 के गौरैया पारा के बच्चों को स्कूल जाने के लिये, तथा साफ सुथरा रहने के लिये प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर 50 बच्चों को कॉपी, पेन,सीस पेंसिल, रबर, शार्पनर, पारले जी, बिस्कुट प्रदान कर मोटिवेट किया गया।आज ही विविध प्रतियोगिता में जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में आँचल कोशले,जागृति देवांगन, संगीता यादव,शिवांगी देवांगन की रंगोली सराहे गए,।
ड्रॉईंग में डगेश्वरी यादव की पेंटिंग प्रथम व हेमलता खूँटे की पेंटिंग द्वितीय स्थान पर रहे।नारा लेखन में यश अमलानी, हर्षा वर्मा,अंशुल सेन के नारे समसामयिक रहे।निबंध में निकिता यादव,डिशा देवांगन ,मुस्कान देवांगन,,कीर्ति यादव ने अपने विचारों से परचित कराया।


