प्रो मिश्र तथा प्रो बोहरा गुजरात विवि बोर्ड में नामित सदस्य
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्र तथा अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर गौरहरि बोहरा को गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया है।

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्र तथा अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर गौरहरि बोहरा को गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया है।
गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव आलोक गुप्त ने बुधवार को यहां बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्र तथा अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर गौरहरि बोहरा को बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया है।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलसचिव द्वारा जारी पत्र दोनों शिक्षकों को मंगलवार को प्राप्त हो गया है। दोनों शिक्षक यह जिम्मेदारी तीन वर्ष तक निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि साहित्य संस्कृति के क्षेंत्र में विशेष शैक्षिक योग्यता रखने वाले पांच सदस्यों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा नामित किया गया है जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय के श्री मिश्र एवं प्रो. बेहरा का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि साहित्य अकादमी के हिन्दी के संयोजक पद पर रह चुके प्रो. चितरंजन मिश्र, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्षा में प्रति कुलपति भी रह चुके हैं। वे पुरइन कथा, कथाभूमि, भोजपुरी साहित्य का संचयन, गद्य की रेखायें जैसी कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का संपादन कार्य भी किया है।


