खेलों के मेले में जुटेंगे दुनिया के जाने माने खेल सामानों के उत्पादक
स्वस्थ जीवन, खेल के प्रति दिवानगी रखने वालों के लिए राजधानी के प्रगति मैदान में मंगलवार से मेले का आयोजन किया जाएगा

नई दिल्ली। स्वस्थ जीवन, खेल के प्रति दिवानगी रखने वालों के लिए राजधानी के प्रगति मैदान में मंगलवार से मेले का आयोजन किया जाएगा। स्पोर्ट्स एवं फिटनेस सामग्री वाले इस मेले को भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी में एक माना जा सकता है। प्रदर्शनी में स्वदेशी खेलकूद के सामान बनाने वाली कंपनियों के साथ साथ ताईवान, कोरिया, जापान के अलावा चीन की कंपनियां भी शिरकत कर रही हैं। इस प्रदर्शनी के दौरान ही खेलों पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेल पर आधारित फैशन शो, डांस, एरोबिक भी खेलप्रेमियों को आकर्षित करेंगे।
आयेाजक स्वदेश कुमार ने बताया कि भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्टिंग गुड्स शो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पोर्टिंग गुड्स एवं इक्विपमेंट्स उत्पादकों के लिए भारत में नए व्यवसाय अवसरों की संभावनाओं का एक मंच है। इस प्रदर्शनी में स्पोटर््स अथारिटी ऑफइंडिया सहित कई प्रमुख सरकारी व निजी संस्थाओं की भागीदारी होगी। प्रबंधक बलराम गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, ऑल इंडिया पिकल बॉल एसोसिएशन, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफइंडिया, इंडियन पोलीयूरेथेन एसोसिएशंस आदि भी शिरकत करेंगी।


