हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा, शांति पूर्वक निकालने के निर्देश
सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे कई आयोजन

रायपुर। आजाद चौक अनुभाग समस्त आयोजन समितियों के अध्यक्षों की मीटिंग आयोजित कर कल निकाले जाने वाले शोभायात्रा के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमे स्वर में करन में करने आम जनता को बाधित ना करने किसी प्रकार की यातायात अवरुद्ध ना करने शोभा यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्वयं स्वयं सेवक रखने सकरी गलियों में शोभा यात्रा ना निकालने तथा शोभा यात्रा के दौरान अस्त्र शस्त्र लेकर ना चलने व यात्रा के दौरान किसी प्रकार का अवैध अस्त्र शस्त्र लेकर चलना पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे कई आयोजन
सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर सालासर बालाजी मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत सालासर बालाजी का सुबह 8 बजे से दुग्ध अभिषेक सुबह 10 बजे से सवामणी भोग दोपहर 3 बजे से सुंदरकांड शाम 7 बजे से कोलकाता से आए प्रसिद्ध भजन गायक जय शंकर चौधरी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है सालासर बालाजी का दरबार फलों से सजाया गया है। जन्मोत्सव के पश्चात दरबार में सजे सभी फल भक्तों को प्रसाद स्वरूप बांटे जाएंगे।कोलकाता से आए जय शंकर चौधरी की भजन संध्या के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सालासर बालाजी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल कार्यक्रम प्रभारी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सालासर बालाजी मंदिर हनुमान उत्सव में शामिल होकर दर्शन लाभ लेवे और प्रसाद ग्रहण करें।


