प्रस्तावों को अमल में लाने की प्रक्रिया 30 से होगी प्रारंभ
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार किए गए 17 प्रोजेक्ट पर काम शीघ्र ही प्रारंभ होगा

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार किए गए 17 प्रोजेक्ट पर काम शीघ्र ही प्रारंभ होगा। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा इन प्रोजेक्ट की टेण्डर प्रक्रिया 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कंसलटेंसी एजेन्सी केबीएमजी को दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती विदिशा मुखर्जी, जीडीए के सीईओ श्री सुरेश कुमार शर्मा, सीईओ साडा श्री तरूण भटनागर, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री बी के शर्मा तथा पीआईयू हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण, खाद्य, एमपीआरडीसी सहित लगभग 17 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी में शामिल लगभग 80 गतिविधियों पर बैठक में एक-एक कर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा स्मार्ट सिटी का मुख्य मकसद अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ स्मार्ट सुविधा व सेवायें देने का सिस्टम विकसित करना है। साथ ही क्लीन-ग्रीन व हैरीटेज स्वरूप में शहर का सौंदर्यीकरण करना है।
उन्होंने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत गतिविधियों पर नजर रखने के लिये बनाए जाने वाले कमाण्ड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने में देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक इस सेंटर की स्थापना के लिये कोई उपयुक्त स्थान तैयार नहीं हो जाता है तब तक इसे कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन में स्थापित किया जाए। महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम के भवन का आधिपत्य प्राप्त करने के लिये स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा विधिवत आवेदन पत्र आयुक्त नगर निगम को करने के निर्देश दिए।
बैठक में कंसलटेंट एजेन्सी केबीएमजी द्वारा 182.75 करोड़ रूपए लागत के 58 विभिन्न प्रोजेक्टों का प्रजेण्टेशन दिया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा इन प्रोजेक्ट्स के टेण्डर जारी कराने व कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में इंटर्नशिप के लिये आए विद्यार्थियों द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, स्मार्ट रोड़, बावड़ियों के जीर्णोद्धार, लेडी पार्क, नेहरू पार्क को विकसित करने के संबंध में अपना प्रजेण्टेशन दिया गया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर एम्फी थियेटर का निर्माण किया जायेगा। लगभग एक हजार सीटर इस थियेटर की ड्राईंग व डिजाइन तैयार कर ली गई है। पीआईयू के माध्यम से इसकी टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने बताया कि कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर थ्रीडी होलोग्राफिक स्टूडियो स्थापित किया जायेगा।
शहर की 5 बावड़ियों के जीर्णोंद्धार का प्रोजेक्ट तैयार
ग्वालियर शहर में स्थित ऐतिहासिक महत्व की बावड़ियों का पर्यटन के लिहाज से जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करने का निर्णय गत बैठक में लिया गया था। विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा इंटर्नशिप के दौरान शहर की 5 बावड़ियाँ शारदा विहार कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी, महलगाँव, गजराराजा गर्ल्स स्कूल और फक्कड़ बाबा बावड़ी का सवे कर इनके जीर्णोद्धार का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। कलेक्टर डॉ. गोयल ने वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व इन बावड़ियों पर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं।
रीजनल आर्ट एण्ड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर को पुनर्जीवित करने के निर्देश
मोतीमहल परिसर स्थित साडा के आधिपत्य वाले रीजनल आर्ट एण्ड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर को स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पुन: प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिये नगर निगम और जिला पंचायत द्वारा संचालित एनयूएलएम और एनआरएलएम योजना के तहत चिन्हित शिल्पियों को प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। भविष्य में यह सेंटर स्टोन और वुड कार्विंग के क्षेत्र के लिये अपनी पहचान स्थापित कर सकेगा।


