खुलते ही नवनिर्मित अस्पताल सील जांच व टाल मटोल के बाद हुई,सीलिंग की कार्रवाई
गौरेला ! उच्च न्यायालय के आदेश उपरांत जारी किये गए शासकीय आदेश के तहत आज शहर में खुले पुराने एवं नए निजी अस्पतालों एवं पैथोलेब पर कार्यवाही की गई

गौरेला ! उच्च न्यायालय के आदेश उपरांत जारी किये गए शासकीय आदेश के तहत आज शहर में खुले पुराने एवं नए निजी अस्पतालों एवं पैथोलेब पर कार्यवाही की गई एवं उचित शासकीय दस्तावेजों के अभाव में चिकित्सकों एवं राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही की गई।
पुराने गौरेला में विगत कुछ माह पूर्व खुले शोभा ओंकार सर्व सुविधा युक्त अस्पताल की भी आज दस्तावेजों के अभाव में सील कर दिया गया, जिससे वहां ईलाज करा रहे पीडि़त एवं परिजन परेशान होते दिखाई दिये उन्हें अस्पताल वाहन से अन्य स्थानों के लिए भेजे देखे गए। अधिकारिक जानकारी अनुसार उक्त अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में न तो इलाज कर रहे चिकित्सकों की सूची ही रही और ना ही 2015 नर्सिग होम एक्ट से संबंधित दस्तावेज ही उपस्थित थे। इन सबके अभाव में उक्त अस्पताल को बंद कर सील कर दिया गया। वहीं अमरकंटक मार्ग स्थित जय अंबे एवं पोद्दार क्लीनिक एवं 6 पैथोलेब जिसमें मंगली बाजार स्थित मातृृ छाया ,जयसवाल पैथो ,तहसील स्थित तिवारी पैथोलेब ,जायसवाल पैथों लेब एवं सेनोटोरियम के राठैार पैथोलेब ,तिवारी पैथोलेब की भी सीलिंग की कार्यवाही की गई।
आदेश पर कार्रवाई
सीएमओ एवं उच्च न्यायालय के आदेश पर निजी अस्पतालों एवं लेबों के शासकीय दस्तावेजों की जांच की। उचित दस्तावेजों के अभाव में संस्थान को सील करने की कार्यवाही की गई।
डा.ए.आई मिंज बीएमओ


