लोकसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित
लोकसभा के तीन वर्तमान तथा सात पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

नयी दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुनील जाखड़ ने पद की शपथ ली।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन मौजूदा और सात पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना सदन को दी और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार सुबह तक स्थगित कर दी। इससे पहले नव निर्वाचित सदस्य सुनील कुमार जाखड़ ने सदन सदस्यता की शपथ ली। सुनील जाखड़ लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं। जाखड़ पंजाब की गुरुदासपुर सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
यह सीट विनोद खन्ना के निधन के कारण रिक्त हुई थी। अध्यक्ष ने सदन को यह भी सूचित किया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्नेहलता श्रीवास्तव को लोकसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। वह लोकसभा की पहली महिला महासचिव बनी हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों का भी परिचय कराया ।
महाजन ने बताया कि सदन के वर्तमान सदस्य सुल्तान अहमद, चांदनाथ तथा तसलीमुद्दीन का हाल ही में निधन हुआ। तृणमूल कांग्रेस के सुल्तान दो बार लोकसभा के सदस्य रहे जबकि राष्ट्रीय जनता दल के तसलीमुद्दीन चार बार सदन के सदस्य रहे हैं।
चांदनाथ सदन में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे। सदन ने दिवंगत पूर्व सदस्य विक्रम महाजन, रामसिंह, आर कीशिंग, पीसी बर्मन, धनराजसिंह, अमल दत्ता तथा प्रियरंजन दास मुंशी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।


