हंगामा के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग के आरोप को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दल के सदस्यों ने भारी शोरगुल और हंगामा किया

नयी दिल्ली । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग के आरोप को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दल के सदस्यों ने भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सदन की कार्यवाही शुरु होने पर सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सदन के पूर्व सदस्य नानाजी देशमुख को भारत रत्न तथा सदन के सदस्य रहे कुलदीप नायर, हुकुम देव नारायण यादव और सुखदेव सिंह ढींढसा को पद्म भूषण से सम्मानित किये जाने पर इन सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ. ब्रायन ने सरकार द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि इस संबंध में उन्होंने नोटिस दिया है जिस पर चर्चा करायी जानी चाहिए।
नायडू ने कहा कि उन्होंने उनका नोटिस स्वीकार नहीं किया है और अभी शून्यकाल का समय है। इसके तत्काल बाद तृणमूल कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के बीचों बीच आकर नारेबाजी करने लगे।
इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने की अपील की और कहा कि इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रहा है। इसको लेकर राजनीतिक दलों को उत्तेजित नहीं होना चाहिए।
बार बार की अपील के बावजूद हंगामा जारी रहने पर सभापति ने दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।


