अभियान चलाकर दूर करें बिजली विभाग की समस्याएं
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कामकाज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की

बैकुण्ठपुर। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कामकाज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में श्री दुग्गा ने लोक सुराज अभियान के पूर्व लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की खराबी और विद्युत रीडिंग आदि के संबध्ंा में आने वाली समस्या का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में श्री दुग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत उन्होंने जरूरतमंद लोगों से अगले 15 दिन में 10 हजार आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में श्री दुग्गा ने कहा कि बिजली आज की आवश्यकता है। इससे श्रम और समय की बचत के साथ छोटे एवं बडे कामों को आसानी से किया जा सकता है। बैठक में उन्होने विद्युतीकृत ग्रामों में विद्युत समस्या यथा लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की खराबी और विद्युत रीडिंग आदि के संबध्ंा में आने वाली समस्या के निराकरण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने उन्होने विद्युत वितरण केंद्रवार षिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में श्री दुग्गा ने ग्रामीण क्षेत्र में पंडित दीनदयाल विद्युतीकृत योजना और शहरी क्षेत्र में आईपीडीएस योजना के तहत विद्युतीकरण की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने पंडित दीनदयाल विद्युतीकृत योजना के तहत विद्युतविहीन सभी बसाहटों को विद्युतीकृत करने हेतु प्रत्येक विकासखंड में 20 टीम गठित करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री दुग्गा ने जिले में बचरापोंडी, सिध्दबाबा, बरदिया(पीपरडांड) और ग्राम बहरासी में निर्माणाधीन विद्युत सबस्टेशन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माणाधीन सबस्टेषनों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने ग्रामीणों के अतिरिक्त विद्युत खंभे और अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग को सूचीबध्द करने और एलईडी बल्ब वितरण की भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश लकड़ा, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण कुमार मरकाम, मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप साहू, खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दशरथ सिंह राजपूत, कार्यपालन अभियंता राजेश सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सुमन राज, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पो, जनपद पंचायत खडगवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. वर्मा, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय, सहायक अभियंता हेमन्त चंद्रा, विजय एक्का, श्रीमती प्रीता एक्का सहित सभी कनिष्ठ अभियंतागण उपस्थित थे।


