सीआईएसएफ चौक पर जाम की समस्या से हो रही लोगों को परेशानी
सीआईएस एफ रोड के बुद्ध चौक पर गलत दिशा में चलने वाले वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं......
गाजियाबाद। वसुंधरा सीआईएस एफ रोड के बुद्ध चौक पर गलत दिशा में चलने वाले वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी मूकदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बुद्ध चौक इंदिरापुरम, वसुंधरा लालबत्ती, वसुंधरा सेक्टर एक से 19 और वैशाली को जोड़ता है। यहां जाम की समस्या होने पर करीब आठ माह पहले यातायात पुलिस ने वसुंधरा सेक्टर-7 की तरफ से आने वाले वाहन चालकों के लिए चौक को बीच से बंद कर दिया। वाहन चालकों के लिए यू-टर्न लेकर मेवाड़ गोल चक्कर की तरफ आवाजाही तय की गई। वाहन चालक शॉर्ट कट मारने के चक्कर में गलत दिशा में जा रहे हैं। ऐसे में चौक पर जाम लग रहा है और हादसे का कारण बन रहे हैं। गलत दिशा में चल रहे वाहन चालकों का विरोध करने पर मारपीट तक की नौबत बन जाती है।
बुद्ध चौक पर यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तीन यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती है। इन पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भी वाहन चालक बेरोक टोक गलत दिशा में चलते हैं। लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिसकर्मी गलत दिशा में चलने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना तो दूर उन्हें टोकते तक नहीं हैं। यातायात पुलिस कर्मी कोने में अवैध रूप से रखे खोखे पर बैठकर मूकदर्शक की भूमिका निभाते हैं।
यातायात को सुगम बनाने के लिए बुद्ध चौक पर यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। यदि वह अपनी ड्यूटी का सही से पालन नहीं कर रहे हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


