Top
Begin typing your search above and press return to search.

बस स्टैण्ड में रोजी-रोटी की समस्या

बस स्टैंड में बस नहीँ आने से होटल व फल्ली चना बेचने वालों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है

बस स्टैण्ड में रोजी-रोटी की समस्या
X

यात्रियों को हो रही असुविधा

रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा

सिमगा। बस स्टैंड में बस नहीँ आने से होटल व फल्ली चना बेचने वालों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है । वही चौक चौराहों में बस खड़ी कर बस चालक दुर्घटनाओ को आमंत्रण दे रहे है । शाम होते ही बसस्टैंड सुना हो जाता है । महिला यात्रियों को असुविधा हो रही है । कभी भी महिलाओ के साथ घट सकती है अनहोनी। दुकानदारों ने कई बार अध्यक्ष से लेकर अधिकारियों से गुहार लगा चुके है । नाम का है बस स्टैंड सिमगा ।

नेशनल हाईवे रायपुर बिलासपुर के बीच रोज सैकड़ो यात्रिबस राजधानी आती जाती है । प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते है । बस चालको की मनमानी के चलते बस को चौक चौराहों में रोड़ में खड़ी कर यात्री बैठते है । जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है । नगर की सड़कों में आये दिन मासूमों की जानें जा रही है ।

यातायात व्यवस्था चरमरा गई है । नया बसस्टैंड में नगर पंचायत ने यात्री बसो को ठहरने की सुविधा दिया है। आम जनता को लघुशंका की सुविधा के साथ बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था है । निजी बस चालको की मनमानी के चलते यात्रियों को बेमेतरा तिराहा के पास पुराना बस स्टैंड के पास तिल्दा चौक के पास रोड में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है ।

महिलाओं को परेशानी होती है । शाम के बाद तो बस स्टैंड सुना पड़ जाता है । रात के अंधेरे में असमाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है । तिराहा में अकेली महिला यात्रियों को खतरा बढ़ जाता है । भुवनेश्वर तम्बोली द्वारिका हरखराम पाल ने बताया कि लाखों रुपया देकर नगर पंचायत से नीलामी में दुकान लिए है ।

बस यात्रियों के भरोसे हमारा धंधा चलता है ।लेकिन कुछ महीनों से बस अब स्टैंड में आ नही रही है । रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गईं है । पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार ने कहा कि बस चालको की मनमानी के चलते बस स्टैंड में बस नही आ रही है । जिससे यात्रियों के साथ दुकानदारों को परेशानी हो रही है । रोड में बस खड़ी कर यात्री बैठकर चले जाते है ।

बसस्टैंड बनाने का कोई फायदा जनता को नही मिल रहा है । लगभग 10 परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है । अध्यक्ष नगर पंचायत ने शीघ्र कदम उठाने की बात कही है । प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि कई बार अध्यक्ष भागवत सोनकर एवम अधिकारियों को लिखित में दिए है । पूर्व डी एस पी खोमन सिन्हा ने यातायात सुधारने अच्छा कदम उठाया था ।

इस सम्बंध में अध्यक्ष भागवत सोनकर ने कहा कि यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस नगर पंचायत एवं बस संचालको की बैठक लेकर निर्णय लिया जावेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it