केंद्रीय मंत्री रामविलास के अस्वस्थ होने के कारण सीट बंटवारे में आ रही दिक्कतें : संजय जायसवाल
बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो घटक दलों जनता दल (युनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की तनातनी के बीच विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर अब तक मामला उलझा हुआ है

पटना। बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो घटक दलों जनता दल (युनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की तनातनी के बीच विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर अब तक मामला उलझा हुआ है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने माना कि लोजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत खराब होने के कारण कुछ दिक्कतें हो रही हैं।
उन्होंने कहा, "अगर पासवान जी स्वस्थ रहते तो, कब का यह समझौता हो चुका होता, लेकिन उनकी अस्वस्थता के कारण कुछ दिक्कतें हो रही हैं।"
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि, "राजग पूरी तौर पर एक है और जल्द ही तीनों दल की एक साथ घोषणा की जाएगी।"
पत्रकारों द्वारा लोजपा के कारण समझौता नहीं होने के प्रश्न के उत्तर पर उन्होंने कहा, "किसी की वजह से नहीं अटका है। राजग में तीनों दल एक साथ रहें और अच्छा से समझौता हो जाए। पासवान जी राजग के वरिष्ठ नेता हैं। उनके नहीं रहने से दिक्कत हो रही है।"
उन्होंने कहा कि राजग में सीट बंटवारे को लेकर सभी बातें हो रही है। राजग पूरी तौर पर एक है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा और जदयू में दो दिनों से सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी नेताओं की बैठकों का दौर जारी है। हालांकि अब तक सीट बंटवारे को लेकर रास्ता नहीं निकला है।


