प्रश्नपत्र देरी से मिलने पर छात्रों को हुई परेशानी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं नॉलेज पार्क में 11 केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है
ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं नॉलेज पार्क में 11 केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है, सोमवार को पहले सत्र में ऑनलॉन प्रश्नपत्र देरी से मिलने के कारण कुछ परीक्षाएं विलंब से शुरू हुई, वहीं प्रश्नपत्र में त्रुटि होने के कारण देरी से सुधार कराए जाने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुधवार को प्रथम सत्र में बीटेक द्वितीय वर्ष के सीएस, मेकैनिकल, एमबीए की परीक्षाएं थी। नॉलेज पार्क के कई केंद्रों पर एकेटीयू विश्वविद्यालय से ऑनलाइन प्रश्नपत्र देरी से पहुंचने की वजह से परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट देरी से प्रश्नपत्र मिल सका, बहरहाल छात्रों को परीक्षा के लिए समय आगे दिया गया लेकिन प्रश्नपत्र देरी से मिलने की वजह से परीक्षार्थी परेशान रहे।
आईटीएस कॉलेज के एमबीए के छात्र प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र देरी से मिला दिया गया, प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं थी। वहीं कंप्यूटर साइंस के अल्ताफ खान व नावेद खान ने बताया कि प्रश्नपत्र में त्रुटि होने की वजह से प्रश्नपत्र को हल करने में परेशानी हुई, त्रुटि को ढाई घंटे बाद ठीक कराया गया, अगर समय से ठीक करा दिया गया होता तो पेपर और अच्छा होता।
वहीं मकैनिकल ब्रांच के छात्र विशाल और संजीव ने बताया कि सेक्सन सात में त्रुटि था जिसको 15 मिनट में ठीक करा दिया गया था।
इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि विश्वविद्याल की नई व्यवस्था तो ठीक है लेकिन समय पर प्रश्नपत्र मिलना चाहिए और प्रश्नपत्र की खामियों को परीक्षा के पहले ठीक कर लिया जाए तो छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो।


