भूविस्थापितों ने कलेक्टर को बताई समस्या
ऊर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने नव पदस्थ कलेक्टर मो. अब्दुल कैसर हक से सौजन्य मुलाकात .....
कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने नव पदस्थ कलेक्टर मो. अब्दुल कैसर हक से सौजन्य मुलाकात कर एसईसीएल प्रभावित गांवों की समस्या से अवगत कराया। जल्द ही जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक कराने का आग्रह किया गया जिस पर कलेक्टर ने एसईसीएल से संबंधित समस्या को 15 दिन के अंदर समझ कर जल्द ही बैठक करा कर निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।
याद रहे समिति द्वारा नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया गया था जिसके तहत 2 मई को प्रस्तावित साइलो कोल डिस्पैच बंद कराया जाना था। सांसद डा. बंशीलाल महतो द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद समिति ने इस आंदोलन को स्थगित कर दिया लेकिन अब तक पुनर्वास समिति की बैठक नहीं बुलाई जा सकी।
इसी संबंध में भूविस्थापितों ने सांसद व कलेक्टर से मिलकर बैठक जल्द बुलाने का आग्रह किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर, सचिव दीपक साहू, विजयपाल तंवर, रूद्रदास महंत, उमेंद यादव,दशरथ बिंझवार, दिलहरण,सुरेश राठौर,गोकुल राठौर,संदीप कंवर,नरेंद्र कोर्राम,जय नारायण कौशिक,एम.आर.यादव, विरेन्द्र कौशिक, सुरेन्द्र खुंटे, मोहन पाटले आदि ग्रामीण उपस्थित थे।


