दोबारा परीक्षा का बोझा छात्रों पर डालने से बढ़ जाएंगी समस्या : कोनरवा
सीबीएसई में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में सामाजिक संस्था कोनरवा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छात्रों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया
नोएडा। सीबीएसई में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में सामाजिक संस्था कोनरवा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छात्रों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
संस्था के अध्यक्ष पीसी जैन ने बताया कि सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लेने से एक दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे लाखों बच्चों का भविष्य प्रभावित होता दिख रहा है।
कोनरवा ने पत्र के जरिए बताया कि ऐसे अपराधो में शामिल छात्र बहुत कम है। कुछ चुनिन्दा परीक्षा केन्द्र शामिल है। जिनकी जांच आसानी से हो सकती है। लेकिन सीबीएसई के जल्दबाजी में लिए गए फैसले पुन परीक्षा कराने के निर्णय से संविधान के अनुछेद 14, समानता का अधिकार का पूर्णत उल्लंघन होगा। क्या यह उचित नही होगा कि सीबीएसई चेयरमैन अधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाए। जिससे इस तरह के प्रकरण की पूर्नवृति न हो।
जैन ने बताया कि 12वीं कक्षा के छात्रो को अप्रैल माह से आगामी शिक्षा व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करना होगा। अर्थशास्त्र की पुन: परीक्षा उनकी तैयारीयों को पुर्णरूप से प्रभावित करेगा ओर वह अन्य राज्य बोर्ड के बराबर नहीं रह पाएंगे। उनका भविष्य दांव पर लग गया है।




