झारखंड में बीस लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
झारखंड की चतरा पुलिस ने हजारीबाग जिले में कटकमदाग थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) 20 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम को गिरफ्तार कर ल

चतरा। झारखंड की चतरा पुलिस ने हजारीबाग जिले में कटकमदाग थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) 20 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चतरा के पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी. वारियर को सूचना मिली थी कि हत्या, लूट, रंगदारी एवं लेवी वसूलने के साथ नक्सली वारदात को अंजाम देने वाला टीएसपीसी का इनामी जोनल कमांडर कोहराम को कटकमदाग इलाके में देखा गया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये की गई छापेमारी में कोहराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इसे टीएसपीसी के खिलाफ पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। उसके खिलाफ चतरा, हजारीबाग, लातेहार, पलामू समेत झारखंड-बिहार के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, लेवी वसूली के साथ ही कई बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने के मामले दर्ज है। इसके अलावे वह चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित मगध एवं आम्रपाली समेत अन्य कोयला परियोजनाओं में दहशत बनाकर नक्सलियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का मास्टरमाइंड भी है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस किसी गुप्त स्थान पर कोहराम से पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व भी पुलिस ने कोहराम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके लावालौंग स्थित मकान की कुर्की-जब्ती की थी। साथ ही हजारीबाग के रिहायसी इलाके में बने उसके मकान को सील कर दिया था।
वर्तमान में कोहराम पुलिस के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एवं अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर है। गिरफ्तार इनामी जोनल कमांडर कोहराम जिला परिषद् अध्यक्ष ममता देवी का पति है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इससे पूर्व बुधवार को एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या समेत कई मामलों में वांछित टीएसपीसी के कट्टर उग्रवादी मुनेश गंझू को चतरा जिले में टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के फुटबॉल मैदान से गिरफ्तार किया।
मुनेश के विरुद्ध टंडवा इलाके में संचालित आम्रपाली कोल माइंस में लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से हमला कर बम विस्फोट करने तथा चतरा शहर के बाईपास रोड में टीवी पत्रकार इंद्रदेव यादव की गोली मारकर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान टीएसपीसी के शीर्ष नेताओं के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की है।


