आशीर्वाद हायर सेकेण्डरी स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
कान्यकुब्ज सभा . शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

रायपुर। कान्यकुब्ज सभा .शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय स्पोट्र्स डे में विजेता छात्र.छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए।
कक्षा नर्सरी से बारहवी तक संचालित आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में रस्सी कूद, लम्बी कूद, शार्ट कूद, रिले रेस, 500 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, चॉकलेट रेस, जलेबी रेस, स्लो साइकिल रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग के लिए विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत किया गया। इन प्रतियोगिताओं के लगभग 150 विजेता छात्र छात्राओं को गोल्ड सिल्वर और ब्रांज मेडल तथा सर्टिफिकेट का वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण शुक्ल अध्यक्ष कान्यकुब्ज सभा.शिक्षा मण्डल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव सुरेश मिश्र ने किया । इस अवसर पर शाला की प्राचार्या श्रीमती शैला खान ने समस्त अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया।
समारोह में अध्यक्ष अरुण शुक्ल सचिव सुरेश मिश्र उपाध्यक्ष श्रीमती ममता शुक्ला स्कूल संचालन समिति से संतोष दुबे सहसचिव गौरव शुक्ल शशिकांत मिश्र पवन मिश्र विजय शुक्ल द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।


