जौनपुर में तीन शातिर बदमाशों पर इनाम घोषित
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता की हत्या के आरोपी समेत तीन शातिर बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता की हत्या के आरोपी समेत तीन शातिर बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने आज बताया कि बक्शा क्षेत्र में हत्या एवं गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित लखौंवा गांव निवासी आनंद कुमार सिंह 'शोले' पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है वहीं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लालजी यादव की दुस्साहसिक हत्या के मामले में वांछित इसी थाना क्षेत्र के मनिया गांव के शातिर अपराधी सतीश सिंह पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।
यादव की पिछली 31 मई को सिद्दीकपुर में पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इसी क्रम में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ही ईश्वरी नेवादा गांव निवासी लूट के मामले में वांछित प्रशांत सिंह उर्फ प्रिस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने इन अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस तीनो की तलाश कर रही है।


