प्रियंका का योगी सरकार पर फिर प्रहार
कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य की योगी सरकार पर आज फिर प्रहार किया

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य की योगी सरकार पर आज फिर प्रहार किया और सवाल किया कि आखिर अपराध रोकने में वहां का प्रशासन असफल क्यों हो रहा है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ-मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?”
उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 3, 2019
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?https://t.co/VlDuEWMVFo
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि राज्य के मुजफ्फरनगर में दरोगा को गोली मारकर बदमाश पेशी पर लाये गये एक कुख्यात अपराधी को छुड़ाकर फरार हो गये।


