पिता के जन्मदिन पर प्रियंका ने लिखा इमोशनल नोट
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता अशोक चोपड़ा के जन्मदिन पर एक इमोशनल नोट लिखा।

न्यूयॉर्क । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता अशोक चोपड़ा के जन्मदिन पर एक इमोशनल नोट लिखा। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में उनके पिता मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और इसके बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है।
https://www.instagram.com/p/B1g-VUbHmx5/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "हर साल इस दिन मैं और सिड आपको सरप्राइज देने के फिराक में रहते थे..लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए! आप हमेशा सबकुछ जान जाते थे..इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी हैं, आपको पता है कि आप हरदिन हमारे साथ हैं।"
प्रियंका ने आगे लिखा, "मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें मैं आपके प्रोत्साहन के बारे में सोचती हूं..मैं जो कुछ भी चुनती हूं उसके बारे में आपसे पूछती हूं..मेरे साथ जो कुछ भी होता है, मैं आपके आशीर्वाद के लिए आपकी आभारी हूं।"
अंत में प्रियंका ने कहा, "हैप्पी बर्थडे डैड। काश आप हर दिन हमारे साथ होते! हम सभी आपसे प्यार करते हैं। बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वह पापा के पसंदीदा गानों में से एक है..इसे वह मां के लिए हमेशा गाया करते थे।"
प्रियंका के पिता का निधन साल 2013 में कैंसर की वजह से हुआ था।


