Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में प्रियंका नहीं करेंगीं प्रचार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर आगामी 21 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार नहीं करेंगी ।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर आगामी 21 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार नहीं करेंगी ।
राज्य में पार्टी के लिये ये इसे बड़ा झटका माना जा रहा है । हालांकि बड़े नेता उपचुनाव में प्रचार के लिये नहीं जाते लेकिन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं और प्रत्याशियों के नाम उनकी सहमति से तय किये गये हैं । प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद थी कि पार्टी महासचिव प्रचार के लिये अवश्य आयेंगी ।
प्रदेश कांग्रेस ने एक नेता ने कहा कि इससे उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में उदासी है । दूसरी ओर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को उपचुनाव के परिणाम का पता है इसलिये वो प्रचार में नहीं आ रही हैं।
Next Story


