Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर बैठक करेंगी प्रियंका
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति पर बुधवार को पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगी

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति पर बुधवार को पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगी।
कांग्रेस ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति भयावह हो गयी है और बुधवार को श्रीमती वाड्रा उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं के संग बैठक करेंगी ।
बयान में कहा गया है कि कांग्रेस महासचिव इस आपात बैठक में वरिष्ठ नेताओ के साथ प्रदेश में कोरोना से बिगड़ रही स्थिति पर चर्चा करेंगी।
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता, सलाहकार परिषद और रणनीतिक समिति के सदस्य होंगे शामिल होंगे। बैठक सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी जिसमें, सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे।
Next Story


