उत्तर प्रदेश सरकार पर बरसीं प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में कर्ज की बोझ तले दबकर आत्महत्या करने वाले एक किसान के मसले पर राज्य की योगी आदिनाथ सरकार पर शनिवार को जमकर बरसीं

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में कर्ज की बोझ तले दबकर आत्महत्या करने वाले एक किसान के मसले पर राज्य की योगी आदिनाथ सरकार पर शनिवार को जमकर बरसीं।
श्रीमती वाड्रा ने कर्ज न चुका पाने के कारण एक किसान द्वारा आत्महत्या करने की मीडिया रिपोर्टों का जिक्र करते हुए ट्वीट किया,“ एक तरफ भारतयी जनता पार्टी सरकार ने अपने अमीर कॉरपोरेट सहयोगियों का 76 हजार करोड़ रुपये का कर्ज एक बार में माफ कर दिया दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के किसान 35 हजार रुपये का कर्ज चुका नहीं पाने के कारण आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं।”
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उस मीडिया रिपोर्ट को भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि राज्य के किसान ने 35 हजार रुपये का बैंक कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली।
कांग्रेस महासचिव ने कहा,“ यह अन्याय है। किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं और सरकार ने उनकी तरफ से आंख मूंद ली है।”


