प्रियंका ने कोहरे के कारण मिस की डिग्री सेरेमनी
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया है, लेकिन प्रियंका घने कोहरे के कारण इस 'खास आयोजन' में शामिल नहीं हो पाई।

नई दिल्ली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया है, लेकिन प्रियंका घने कोहरे के कारण इस 'खास आयोजन' में शामिल नहीं हो पाई। प्रियंका इन दिनों दिल्ली में हैं। उन्हें रविवार को समारोह में भाग लेने के लिए बरेली पहुंचना था।
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 24, 2017
उन्होंने ट्वीट किया, "मौसम के देवी और देवताओं कृपया कुछ करें और आसमान साफ करें। मुझे बरेली जाना है! कोहरा कम करें।"उन्होंने कहा, "मैं विश्वास नहीं कर सकती कि एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) यह कहते हुए मुझे उड़ने नहीं देगा कि यह सुरक्षित नहीं है। मुझे बुरा लग रहा है। यह मेरे लिए बहुत खास पल होना था। वाकई मुझे इस समारोह की बहुत उत्सुकता है। बरेली मुझे बुला रहा है।"
I can’t believe the ATC won’t let me take off...saying it’s not safe..my heart is breaking..this was supposed to be such a special moment. I actually may miss it..#Bareillycalling 😔
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 24, 2017
विश्वविद्यालय के चांसलर केशव कुमार अग्रवाल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में 'क्वांटिको' की अभिनेत्री को सम्मानित करने वाले थे।
Weather Gods and Goddesses, please do your thing and clear the skies... I really need to get to Bareilly! #FogLockDown #ThisCantbeHappening
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 24, 2017


