प्रियंका गांधी कल मोहनखेड़ा में आमसभा को करेंगी संबोधित
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी गुरूवार 05 अक्टूबर को एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान धार जिले के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी।

भोपाल। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी गुरूवार 05 अक्टूबर को एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान धार जिले के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी धार जिले के मोहनखेड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान श्रीमती गांधी धार जिले के मोहनखेड़ा में अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि श्रीमती गांधी 05 अक्टूबर को सुबह 9.15 बजेेे नई दिल्ली से विशेष वायुयान से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगी। श्रीमती गांधी पूर्वान्ह 11 बजे इंदौर से धार जिले के मोहनखेड़ा के लिए रवाना होंगी और पूर्वान्ह 11.30 बजे मोहनखेड़ा पहुंचेंगी, जहां वे पूर्वान्ह 11.40 बजे जैन तीर्थस्थल का दर्शन एवं तीर्थस्थल के ट्रस्टी प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगी।
श्रीमती गांधी इसके बाद मोहनखेड़ा में ही दोपहर 12.10 बजे आदिवासी जननायक क्रांतिकारी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद वे मोहनखेड़ा में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगी। सभा के बाद वे दोपहर 13.45 बजे मोहनखेड़ा से इंदौर के लिए रवाना होंगी और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
इसके पहले कांग्रेस महासचिव जबलपुर और ग्वालियर में भी जन सभा को संबोधित कर चुकी हैं।


