किसान महापंचायत की मंच से प्रियंका गांधी ने दिया दुष्कर्म पीड़िता को न्याय का भरोसा
राजस्थान की एक दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को किसान रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से न्याय की मांग

मथुरा। राजस्थान की एक दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को किसान रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से न्याय की मांग की।
प्रियंका ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और महिला से मिलने के लिए मंच से नीचे आ गईं। उन्होंने पीड़िता से कागजात ले लिए और आरोपी पर मामले दर्ज करवाने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
यह घटना पिछले साल 26 अप्रैल को हुई थी और अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बाद में, प्रियंका ने प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
श्रीमती @priyankagandhi जी को श्री बाँके बिहारी जी के मंदिर की तरफ जाते समय स्थानीय लोगों का अभूतपूर्व जन आशीर्वाद मिला।#किसान_की_आवाज़_काँग्रेस pic.twitter.com/rheVLfe9Q7
— Congress (@INCIndia) February 23, 2021
श्रीमती @priyankagandhi जी ने बाँके बिहारी मंदिर में माखन मिश्री का प्रसाद ग्रहण कर श्री बाँके बिहारी का आशीर्वाद लिया। #किसान_की_आवाज़_काँग्रेस pic.twitter.com/RTkn6YvVBt
— Congress (@INCIndia) February 23, 2021
श्रीमती @priyankagandhi जी ने मथुरा किसान पंचायत के पश्चात वृंदावन में श्री बाँके बिहारी जी का आशीर्वाद लेकर किसानों के संघर्ष के कामयाब होने की मनोकामना माँगी।#किसान_की_आवाज़_काँग्रेस pic.twitter.com/inv3K3UmAu
— Congress (@INCIndia) February 23, 2021


