प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ में बच्ची की हत्या को बताया शर्मनाक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रुपये के लेनदेन के विवाद में ढाई साल की बच्ची की हत्या को अमानवीय कृत्य और सन्न करनेवाला अपराध बताया

नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रुपये के लेनदेन के विवाद में ढाई साल की बच्ची की हत्या को अमानवीय कृत्य और सन्न करनेवाला अपराध बताया है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया, “निर्दोष बच्ची के साथ अलीगढ़ में एक और अमानवीय, सन्न करनेवाला और हृदय विदारक हत्या की एक और घटना है। बच्ची के माता पिता पर इस जुल्म से जो पीड़ा हुयी उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। आखिर हमको क्या हो गया है।”
अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। https://t.co/2DUSCOm5qe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2019
गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में रुपये के लेनदेन के विवाद में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्ची का क्षत विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिला था।


