Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रियंका गांधी ने कहा -स्मृति ईरानी ने जूते बांट कर अमेठी की जनता का अपमान किया

प्रियंका गांधी ने अमेठी में कहा कि स्मृति ईरानी ने जूते बांटकर अमेठी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को सारी सच्चाई पता है

प्रियंका गांधी ने कहा -स्मृति ईरानी ने जूते बांट कर अमेठी की जनता का अपमान किया
X

अमेठी । केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर जूते बांट कर जनता का अपमान करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि गांधी परिवार के दिल में अमेठी और रायबरेली बसता है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दो दिवसीय दौरे पर आयी श्रीमती वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये कहा “ कुछ बाहरी लोग अमेठी में जगह बनाने के लिये झूठ का सहारा लेने आ गये है। उन्हे नहीं पता अमेठी और रायबरेली किसके दिलों में बसता है। ”

उन्होने कहा “ स्मृति इरानी यहां आयी और जूते बांटे। यह कहने के लिये कि इनके पास जूते नहीं है। ये सोच रही है कि वे राहुल का अपमान कर रही है मगर उन्हे यह नहीं पता कि वह अमेठी की जनता का अपमान कर रही है। अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी। जो उनके सामने खडा आया, आदर के साथ आया, जो उनके सामने खड़ा है वह प्रेम के साथ खडा है। ”

अमेठी की जनता के साथ अपनत्व का इजहार करते हुये कांग्रेस महासचिव ने कहा “ मेरे परिवार को पूरा अहसास है कि वे राजनीति में जो कुछ है, वह आपकी बदौलत है। आपने तो हमारी कई पीढ़ियां देखी है। राजीव गांधी जब यहां आते थे तो गांव गांव घूमकर जनता की समस्यायें पूछते है। आज के प्रधानमंत्री क्या ऐसा कर सकते हैं। ”

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अमेठी के विकास के लिये जाे योजनायें शुरू की गयी थी। वह वर्ष 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद बंद कर दी गयी। ऐसा करके केन्द्र ने अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार किया है।

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की खिंचाई करते हुये कांग्रेस नेत्री ने कहा कि श्री योगी का दलित प्रेम दिखावा मात्र है। उन्हे पता चला है कि श्री योगी जब किसी दलित के घर जाते है तो उससे पहले परिवार के प्रत्येक सदस्य को हाथ पांव धोने पड़ते हैं। भाजपा लाख कोशिश कर ले लेकिन अमेठी और रायबरेली की जनता उसे कभी अपने दिलों में जगह नहीं देगी।

श्रीमती वाड्रा अपनी मां और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सोमवार को अमेठी पहुंची जहां कई सभाओं और बैठकों में शिरकत करने के बाद दोनो मंगलवार को रायबरेली जायेंगी और जनता की नब्ज टटोलेंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it