Begin typing your search above and press return to search.
प्रियंका गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से बातचीत की
प्रियंका गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से बातचीत कीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के बुनकरों से बातचीत की

लखनऊ। प्रियंका गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से बातचीत कीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के बुनकरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। बुनकरों ने बातचीत के दौरान लगातार बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि जैसी समस्या बताई।
उन्होंने कहा कि उनमें से कई ऐसे हैं, जो बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया था।
बुनकरों ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने वादा करने के बावजूद भी उन्हें कोई राहत नहीं दी।
प्रियंका ने बुनकरों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ेंगी और हर संभव तरीके से उनकी मदद करेंगी।
Next Story


