प्रियंका गांधी ने कहा- मेरे परिवार को जितनी गालियां दी हैं, उस पर किताब छप जाएगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की गालियों की लिस्ट पर जवाब दिया है

जमखंडी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की गालियों की लिस्ट पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को मेरे भाई से सीखना चाहिए।
मेरा भाई कहता है कि मैं देश के लिए गाली क्या, गोली भी खाने को तैयार हूं। प्रधानमंत्री लिस्ट बनवाते हैं कि उन्हें 91 बार गालियां दी गईं। इन लोगों ने मेरे परिवार को जितनी गालियां दी, इसकी लिस्ट बनवाएं तो पूरी किताब छपवानी पड़ेगी।
प्रियंका ने ये बातें रविवार को कर्नाटक के जमखंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कुडाची में रोड शो भी किया। प्रियंका ने कहा- किसी ने प्रधानमंत्री जी के ऑफिस में बैठकर एक लिस्ट बनाई है। वो लिस्ट जनता या किसानों की समस्याओं की नहीं है। इस लिस्ट में ये जानकारी है कि मोदी जी को किसने और कितनी बार गाली दी है।
प्रधानमंत्री सिर्फ अपना दुखड़ा सुनाते हैं
प्रियंका ने कहा कि मैंने पहला ऐसा प्रधानमंत्री देखा है, जो जनता के सामने आकर रोता है कि मुझे गाली दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जनता का दुख सुनने के बजाय अपना दुखड़ा उनको सुनाते हैं।


