प्रियंका ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,56 इंच का सीना तो रोजगार क्यों नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बोट यात्रा के दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर है । प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और पूछा कि 56 इंच के सीने वाले रोजगार क्यों नहीं देते हैं ?

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला बोले राज्या में दो सालों में सिर्फ प्रचार हुआ है
प्रियंका गांधी ने भदोही में सीता समाहित स्थल पर पूजा अर्चना की


कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘आप कहते हैं आप शक्तिमान हैं, बड़े नेता हैं, आपका 56 इंच का सीना है तो फिर रोजगार क्यों नहीं दे सकते हैं? ये इनकी दुर्बलता है, इनकी सरकार एक दुर्बल सरकार है’’।
प्रियंका ने पूछा कि पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या किया? कुछ भी नहीं किया । उन्होंने 70 साल के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा । प्रियंका ने साफ शब्दों में कहा कि 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है


