अनाज मंडी आग हादसे पर गहरा दुख जताया प्रियंका गांधी ने
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में हुए भीषण आग हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी

नयी दिल्ली । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में हुए भीषण आग हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है।
श्रीमती वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा, “ दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की खबर काफी परेशान करने वाली है । मृतकों के परिवार और प्रियजनों साथ मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। आशा है कि राहत और बचाव कार्य जल्द से जल्द और सुचारू ढंग से किया जाएगा।”
दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की खबर काफी परेशान करने वाली है । मृतकों के परिवार और प्रियजनों साथ मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। आशा है कि राहत और बचाव कार्य जल्द से जल्द और सुचारू ढंग से किया जाएगा। https://t.co/Bq9Gq28YzG
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 8, 2019
दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में सुबह भीषण आग लग गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये।


