भूपेश से प्रियंका ने राज्यों में मंदी से निपटने के उपायों पर मांगे सुझाव
मोदी सरकार पर काफी आक्रामक रूख अख्तियार कर लगातार हमले कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तलब कर उनसे राज्यों में मंदी से निपटने के उपायों पर सुझाव मांगा

रायपुर । मंदी को लेकर मोदी सरकार पर काफी आक्रामक रूख अख्तियार कर लगातार हमले कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तलब कर उनसे राज्यों में मंदी से निपटने के उपायों पर सुझाव मांगा,और उनके सरकार के कामकाज की जानकारी ली।
आधिकारिक सूत्रो के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आहूत बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गए बघेल को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए अपने आवास पर कल देर शाम तलब किया और उनसे विभिन्न मुद्दों पर लगभग एक घंटे की लम्बी चर्चा की।सूत्रों के अनुसार श्रीमती गांधी ने उनसे मोदी सरकार को घेरने की रणनीति के साथ ही मंदी के हालात तथा छत्तीसगढ़ में आठ माह पुरानी उनकी सरकार के कामकाज की भी जानकारी ली।
सूत्रों के अनुसार बघेल ने सुश्री प्रियंका को अपनी सरकार के चुनावी वादे पूरा करने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी,और यह भी बताया कि धान खरीद पर समर्थन मूल्य से 700 रूपए से अधिक का बोनस देने तथा किसानों का ऋण माफ करने से छत्तीसगढ़ मंदी की मार से अछूता है।श्री बघेल ने उन्हे बताया कि ऑटो सेक्टर में उछाल और रोजगार बढ़ने के बाद अब प्रदेश में रियल स्टेट में भी निवेश बढ़ा है।छत्तीसगढ़ में जमीनों की बिक्री में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है।
सुश्री प्रियंका ने बघेल से कांग्रेस शासित राज्यों में आर्थिक सुधारों ओर मंदी से निपटने के लिए उठाए जा सकने वाले उपायों पर भी सुझाव लिए।उन्होने कुपोषण एवं एनीमिया की पीड़ा से मुक्ति दिलाने की प्रदेश सरकार के पहल की काफ़ी सराहना की।प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद ओर आदिवासी इलाक़ों में प्रदेश सरकार की नीति विश्वास, सुरक्षा ओर विकास की नीति से काफ़ी प्रभावित हुई।प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार की सुराजी ग्राम योजना को अन्य राज्यों में भी लागू किए जाने पर उनसे सलाह ली।
भूपेश प्रियंका की इस मुलाकात को राजनीतिक जानकार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के हटने के बाद भी गांधी परिवार में उनकी पकड़ बने रहने के रूप में देख रहे है।अंतागढ़ टेपकांड के खुलासे एवं राज्य में पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद श्री गांधी के काफी विश्वासपात्र बन चुके बघेल के पार्टी की कमान श्रीमती सोनिया गांधी के फिर संभालने के बाद से उनकी आलाकमान पर पकड़ को लेकर तमाम कयास लग रहे थे।इस मुलाकात से जहां इन कयासों पर विराम लगा है,वहीं सूत्रों के अनुसार प्रियंका ने मोदी एवं शाह के खिलाफ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा मुखर रहने पर भी भूपेश को शाबाशी भी दी।


