मोदी के रहते नहीं होगा रेलवे का निजीकरण : मनोज सिन्हा
रेल राज्यमंत्री मनोज सिंन्हा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते रेलवे का निजीकरण नहीं होगा

गोरखपुर। रेल राज्यमंत्री मनोज सिंन्हा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते रेलवे का निजीकरण नहीं होगा।
श्री सिन्हा आज यहां स्थानीय सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के 93वें वार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मतोदी भारतीय रेल की दशा सुधारने में पूरी तरह से लगे हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले रेलवे का बजट 54 हजार करोड़ था वह अब बढ़ाकर एक लाख 50 हजार करोड़ कर दिया गया है ताकि रेलवे का उच्चीकरण और विस्तारीकरण हो सके। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के रहते हुए रेलवे का निजीकरण नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास में एआईआरएफ और कर्मचारियों का आजादी के पूर्व और आजादी के बाद भी विशेष योगदान रहा है जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकगा क्योंकि भारतीय रेल भारत की जीवन रेखा है इसलिए इसका सुदृढ़ीकरण हमारा लक्ष्य है।
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मंत्रालय यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला रेल विभाग ही है।
इस अधिवेशन में भारत के अलावा नेपाल, रूस, इंग्लैंड, ओमान आदि देशों के भी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।


