निजी स्कूलों परी फीस नियंत्रण को लेकर ढोल बजाकर किया प्रदर्शन
शिक्षा अधिकार आन्दोलन प्रदेश भर में कई महीनों से निजी स्कूलों के मनमानी फीस वसूलने पर रोक लगाने के आन्दोलनरत है
ग्रेटर नोएडा। शिक्षा अधिकार आन्दोलन प्रदेश भर में कई महीनों से निजी स्कूलों के मनमानी फीस वसूलने पर रोक लगाने के आन्दोलनरत है तथा सरकार से फीस के नियंत्रण हेतु फीस नियतन कानून बनाने व इसे अतिशीघ्र इन स्कूलों पर लागू कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के मार्फत छठां ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद दौरे में भी जल्दी कानून लाने का आश्वासन दिया था परन्तु अभी तक सरकार ने कुछ नहीं किया।
ज्ञापन के माध्यम से पुन: अनुरोध किया गया कि फीस नियतन कानून को अतिशीघ्र बनाते हुए निजी स्कूल पर लागू कराये जिससे इनके संचालकों द्वारा अभिभावकों से की जा रही लूट से मुक्ति दिलाए। डॉ. एके. सिंह ने बताया कि जिले की गिरती स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी को भी पूर्व में पांच ज्ञापन दिया गया था और मांग की थी कि उक्त विषय पर शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को आदेश दिए गए थे परन्तु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
स्कूल प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए आरटीई के तहत हुए दाखिले को भी लागू नहीं कर रहे है कई स्कूल ऐसे बच्चों को भगा रहे हैं। स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात नहीं है जिससे रयान स्कूल जैसी यहां पर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर सीटू के गंगेश्वर दत्त शर्मा, अनमोल संगठन से मुकेश कुमार गाजियाबाद से सतपाल चौधरी, सतीश बिदुड़ी, ऐड अजय चौधरी, डॉ. रुपेश वर्मा, राहुल सेठ, अनिल कुमार, सलमू सैफी, संजय भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


