फगवाड़ा जेल से पिछले साल भागा कैदी पकड़ा गया
पंजाब केे फगवाड़ा उपजेेल से पिछलेे साल सात दिसंबर कोे भागा एक विचाराधीन कैदी अमनदीप पकड़ा गया है

फगवाड़ा। पंजाब केे फगवाड़ा उपजेेल से पिछलेे साल सात दिसंबर कोे भागा एक विचाराधीन कैदी अमनदीप पकड़ा गया है हालांकि उसके साथ भागा दूसरा विचाराधीन कैैदी रजविंदर अभी पुलिस केे हत्थेेे नहीं चढ़ा।
फगवाड़ा केे पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि अमनदीप को कल फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर रावलपिंडी गांव केे पास बस स्थानक सेे पकड़ा गया। पुलिस केेे अनुसार अमनदीप ने पुलिस कोे बताया हैै कि पिछलेे करीब तीन महीनों के वक्फे मेें होशियारपुर औेर नवांशहर मेें विभिन्न ठिकानोें पर छिपा रहा।
इस घटना में अमनदीप आैर रजविंदर जेेलकर्मियों की आंखों में चाय पत्ती और मिर्च झोेंककर भागेे थे। एक कैैदी पवन को पुलिस वहीं थामने और रोेकनेे मेें कामयाब होे गई थी। तीन हेेड कांस्टेंबलोें को ड्यूटी में काेेताही बरतनेे केे आरोेप मेें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस नेे दोेेनोें को पकड़ने केे लिए तीन-सदस्यीय विशेेष जांच टीम बनाई थी।
अमनदीप कोे 24 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (हथियार या अन्य खतरनाक साधन से किसीकाेे चोट पहुंचाना) केे तहत गिरफ्तार किया गया था जबकि रजविंदर को आर्म्स एक्ट के तहत 29 नवंबर काेे गिरफ्तार किया गया था।


