कैदी की मौत को परिवार ने बताया संदिग्ध
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि कैदी की मौत संदिग्ध हालात में हुई लेकिन चिकित्सकों ने मौत की वजह टीबी रोग बताया है

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि कैदी की मौत संदिग्ध हालात में हुई लेकिन चिकित्सकों ने मौत की वजह टीबी रोग बताया है। मरने वाले कैदी की पहचान 24 वर्षीय कुलदीप कुमार के रूप में हुई, जो पटौदी रोड स्थित वसंत विहार का निवासी था। पुलिस ने कहा कि उसे चोरी के एक मामले में जुलाई में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "आरोपी के खिलाफ चोरी और झपटमारी के कुल 13 मामले दर्ज थे।"
पोस्टमार्टम गृह के बाहर शव लेने का इंतजार कर रहे परिवार के एक सदस्य नरेश ने इसे रहस्यमयी हालात में मौत करार दिया। उसका कहना था कि कुलदीप को जेल में बंद जघन्य अपराधों में संलिप्त अन्य कैदियों से जान का खतरा था।
जेल अधिकारियों का कहना है कि कैदी को बुखार था और बुधवार रात को उसकी हालत बिगड़ गई। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
चिकित्सा बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और कहा कि कुमार टीबी से पीड़ित था और उसकी दोनों किडनियों के साथ-साथ अंदरूनी अंग क्षतिग्रस्त हो चुके थे।


