जेल मेंं खाना बनाते समय कैदी तथा बंदी झुलसे, पीजीआई रेफर
जिला कारागार भोजनालय के लंगर में आज दोपहर को खाना बनाते समय गैस के भभकने से सजायाफ्ता कैदी तथा बंदी झुलस गए।

जींद । जिला कारागार भोजनालय के लंगर में आज दोपहर को खाना बनाते समय गैस के भभकने से सजायाफ्ता कैदी तथा बंदी झुलस गए।
घायलों को तुरंत सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला कारागार भोजनालय में सजायाफ्ता कैदी सोमा (32) खाना बनाने का कार्य करता है। रविवार दोपहर को वह भोजनालय में लंगर तैयार करने के लिए गैस चूल्हा की साफ सफाई कर रहा था। उस दौरान रेगूलेटर ऑन था, सफाई के बाद जैसे ही सोमा ने तिल्ली जलाई तो आग भभक उठी और सोमा तथा उसके बगल में खड़े बंदी मिथुन आग की चपेट में आ गए। जिसमें सोमा बुरी तरह झुलस गया, जबकि मिथुन आंशिक रूप से झुलसा गया।
घटना की सूचना मिलते ही जेल अधिकारियों ने दोनों को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बंदी मिथुन ने बताया कि कैदी सोमा सब्जी बनाने की तैयारी कर रहा था और उसने चूल्हा भट्ठी की जालियों की सफाई की थी। उस दौरान वह चाय लेने के लिए गया हुआ था, जैसे ही उसने तिल्ली जलाई तो आग भड़क उठी और दोनों को चपेट में ले लिया।
जेल उपाधीक्षक राकेश ने बताया कि पाइप के साथ गैस भोजनालय के लंगर तक ले जाई गई है। सोमा को सब्जी बनाने का कार्य सौंपा गया था। दोनों के हालात खतरे से बाहर हैं। उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।


