ग्वालियर में हत्या का आरोपी कैदी ने अपना लिंग काट शिवलिंग पर चढ़ाया
मध्यप्रदेश के ग्वालियर केंद्रीय कारागार में बंद हत्या के आरोपी विष्णु राजावत ने मंगलवार की सुबह अपना लिंग काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया।

ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर केंद्रीय कारागार में बंद हत्या के आरोपी विष्णु राजावत ने मंगलवार की सुबह अपना लिंग काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। कैदी की हालत गंभीर है, उसका इलाज जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है। बहोड़ापुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, विष्णु राजावत नाम के हत्या के आरोपी ने जेल परिसर में स्थित मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अपना लिंग काटकर चढ़ा दिया। लिग को काटते ही खून का फव्वारा छूटा। इस शिवभक्त कैदी की चीख-पुकार सुनकर पुलिस प्रहरी उसके पास पहुंचे और उसे जयारोग्य अस्पताल ले गए, जहां इस सनकी कैदी का इलाज चल रहा है।
बहेाड़ापुर के थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत ने बताया, "विष्णु राजावत हत्या का आरोपी है और जेल में सजा काट रहा है। उसका कहना है कि सोमवार रात सपने में उसे शंकर भगवान दिखे। शिव को प्रसन्न करने के लिए सुबह में उठते ही वह चाकू लेकर मंदिर चला गया और वहां अपना लिंग काटकर उसने शिवलिंग पर चढ़ा दिया। काफी खून निकल जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है।"


