गुरमीत मामले में जेल प्रशासन निष्पक्ष रवैया अपनाएगा : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज उम्मीद जतायी कि दुष्कर्म के अपराधी गुरमीत राम रहीम जैसे हाईप्रोफाइल मामले में जेल प्रशासन निष्पक्ष रवैया अपनायेगा तथा उसे उसके प्रभावक्षेत्र से दूर रखा जाएगा

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज उम्मीद जतायी कि दुष्कर्म के अपराधी गुरमीत राम रहीम जैसे हाईप्रोफाइल मामले में जेल प्रशासन निष्पक्ष रवैया अपनायेगा तथा उसे उसके प्रभावक्षेत्र से दूर रखा जाएगा ।
कांग्रेस प्रवक्ता एवं सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि गुरमीत को लेकर देश को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहना होगा । उन्होंने उम्मीद जतायी कि जेल प्रशासन उसे लेकर संतुलित और निष्पक्ष रवैया अपनायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि गुरमीत को उसके प्रभावक्षेत्र से दूर रखा जाना चाहिए। उसे राज्य के अंदर ही किसी अन्य स्थान पर या राज्य के बाहर रखना है ,यह फैसला प्रशासन को लेना है।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा किसी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के खिलाफ इतनी सख्त टिप्पणी किये जाने के बावजूद मुख्यमंत्री को पद से न हटाकर भाजपा ‘जिद की राजनीति ’ कर रही है ।
यह लोकतंत्र के लिए सबसे दुखद दिन है । इस मामले पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद साक्षी महाराज की टिप्पणी को शर्मनाक करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि भविष्य में इस तरह के मामले सामने आने पर जनमतसंग्रह के जरिये उसकी वैधता साबित की जाएगी।
न्यायपालिका को सराहना करते हुए श्री सिंघवी ने कहा कि जिन गंभीर एवं कठिन स्थितियों में न्यायालय की पूर्ण पीठ ने पूरी स्पष्टता एवं दृढ़ता के साथ व्यापक मुद्दों पर अपनी राय रखी है , वह भारतीय लाेकतंत्र के लिए गौरवशाली क्षण है ।


